रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुल गए हैं. द्वितीय केदार में भगवान शंकर के मध्य भाग यानी नाभि की पूजा होती है. इससे पहले कल यानी रविवार को द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने गौण्डार गांव में अन्तिम रात्रि प्रवास किया था.आज सुबह भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने ब्रह्म बेला में गौण्डार गांव से किया प्रस्थान. विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दोपहर 11.30 बजे के करीब भगवान की डोली मदमहेश्वर धाम पहुंची. भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए.