क्षेत्र के गैंडीखाता निवासी कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने कुछ समय पूर्व मलकीत निवासी दूधला दयालवाला को एक भूखंड बेचा था। भूखंड बेचते समय उसने एक चेक बैनामे में दर्ज कराया था, जो बाउंस हो गया। इस वजह से उस भूखंड का दाखिल खारिज नहीं हो सका। आरोप है कि इस बात से बौखलाए मलकीत ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर उसे एवं उसके परिवार की हत्या की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया। एसओ श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता ने कुछ रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई हैं।