Read in App


• Thu, 29 Aug 2024 2:44 pm IST


लक्सर में हाथी की दहशत , रौंद डाली किसानों की मेहनत


लक्सरः हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में इन दिनों एक हाथी ने दहशत बना रखी है. हाल ही में क्षेत्र में जंगल से आया हाथी हर दिन खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. एक दिन पहले भी हाथी लक्सर के सेठपुर गांव में फसलें रौंदता हुआ दिखाई दिया था. जहां ग्रामीणों ने हाथियों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रशासन के संज्ञान में लाने की कोशिश की थी.

दरअसल, सात दिन पहले एक जंगली हाथी जंगल से आबादी में घुस आया. लक्सर के वार्ड नंबर 6 में हाथी की चहलकदमी भी दिखाई दी. इसके बाद ये हाथी सेठपुर गांव के अलावा शेरपुर एप्पल और नगला किताब गांव के आसपास ही भटक रहा है. खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के डर से वो खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं.बता दें कि सेठपुर, एथल और बुक्कनपुर गांव पथरी के जंगल से सटे हुए हैं. जंगल से निकलकर ये हाथी गांव में चहलकदमी करते हैं. हाथी गन्ने और धान की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पथरी के जंगल से निकलकर हाथी आबादी में घुसता है. उसे फिर से जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है.