Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Sep 2022 3:00 am IST

अपराध

खाना खाकर कमरे में सोने गयी थी बेटी, सुबह लटकता मिला शव


आजमगढ़ के अतरौलिया थाना के इंदरपट्टी भरसानी गांव निवासी एक युवती का शव घर के भूसा वाले कमरे में लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि, इंदरपट्टी भरसानी गांव निवासिनी अमता उर्फ बितनी रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रही थी।

गुरुवार की सुबह जब वह सोकर नहीं उठी तो परिजन कमरे में देखने गए। वह कमरे में नहीं मिली। जिसके बाद उसकी तलाश करने पर शव लटकता मिला।