हरिद्वार : जिला कारागार रोशनाबाद के जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के सहयोग से कारागार में बंद बंदियो को धार्मिक गतिविधियों में शामिल करते हुए अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के तत्वाधान में नवग्रह पूजन के साथ श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सत्यनारायण कथा के माध्यम से यही प्रार्थना की गई जेल में बंद कैदियों के मन में सत्य जागृत हो और सभी को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिले। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि समय-समय पर अखाड़े के द्वारा जनजागृति के कार्यक्रम किए जाते रहते हैं। समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए एवं कारागृह में बंद बंदियो के कल्याण के लिए उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए सत्यनारायण कथा के अलावा भागवत कथा, देवी भागवत कथा, राम कथा का आयोजन भी किया जाता रहा है।