Read in App


• Mon, 17 May 2021 10:52 am IST


उत्तराखंड में 25 मई तक बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू, शाम तक होंगे आदेश


देहरादून। सरकार अगले 1 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने जा रही है। इसके संकेत मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री भी दे चुके हैं। ऐसे में आज शाम तक इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। इसके तहत 25 मई तक प्रदेश में 1 हफ्ते का और सख्त कोरोना कर्फ्यू लगने जा रहा है। प्रदेश में अब संक्रमितों का आंकड़ा पहली बार 5000 के नीचे आए हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की ढील दी जानी सही नहीं होगी। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 18 मई को 12 बजे तक राशन और अन्य दुकानें खोलने के निर्देश देगी जो उसके बाद सीधा 21 या 22 मई को खुल पाएगी वही शादियों को लेकर सरकार साफ कर चुकी है कि सभी मेहमानों और दूल्हा दुल्हन को भी rtpcr negative रिपोर्ट देनी होगी। वहीं, आवश्यक सेवाओ की दुकानों को भी सुबह 7 से 10 तक खोलने के आदेश लागू रहेंगे।