Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 May 2022 11:30 pm IST


एप्पल नहीं बल्कि इस एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करते हैं बिल गेट्स, लाखों में है कीमत


अक्सर हमारे जहन में एक सवाल आता है कि कोई सेलिब्रिटी या अमीर इंसान किस कंपनी का और कितना मंहगा फोन का इस्तेमाल करता होगा। लेकिन इसका जवाब कम ही मिल पाता है। लेकिन सरफेस डुओ के बजाय, टेक दिग्गज के संस्थापक बिल गेट्स ने खुलासा किया है कि, वह अपने डेली स्मार्टफोन के रूप में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 का इस्तेमाल करते हैं।
 
इस हफ्ते रेडिट एएमए के दौरान, गेट्स ने आखिरकार कन्फर्म किया कि, वह किस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। गेट्स एक एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। जैसा कि पहले भी वह कई बार कह चुके हैं कि, वह एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। गेट्स ने समझाया कि फोल्ड के डिस्प्ले के साइज का मतलब है कि, वह इसे "पोर्टेबल पीसी" के रूप में उपयोग कर सकते हैं और कुछ नहीं। वह शायद सैमसंग फोन का इस्तेमाल करना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के साथ सैमसंग की कड़ी साझेदारी कंपनी के अलग अलग डिवाइस को विंडोज के साथ अच्छी तरह से इंटीग्रेट करने की सुविधा देती है। 

हालांकि, पहले गेट्स इस बारे में बात करने में खुश थे कि, वह ऐप्पल के आईफोन पर एंड्रॉयड फोन का उपयोग कैसे करते हैं। लेकिन यह पहली बार है कि वह सटीक मॉडल के बारे में स्पेसिफिक हैं। जिसे वह चलाना पसंद करते हैं। 2021 में, क्लबहाउस पर एक इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने यह भी बताया कि, कुछ Android निर्माता Microsoft सॉफ़्टवेयर को प्री-इंस्टॉल करते हैं, साथ ही वह Android, iOS की तुलना में अधिक लचीला है और वह "हर चीज़ पर नज़र रखना" चाहता है।

बता दें कि, भारत में Galaxy Z Fold3 5G के दो वैरिएंट सेल के लिए मौजूद हैं। एक वैरिएंट में 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसकी कीमत 149999 रुपये है। वहीं दूसरे वैरिएंट में 12 जीबी की रैम के साथ 512 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसकी कीमत 157999 रुपये है।