हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर हरिद्वार और लक्सर के एसडीएम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम रानी माजरा बिशनपुर कुंडी आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अवैध खनन मैं प्रयोग की जा रहे 02 डंपर एवम 02 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया। राजस्व अधिकारियों के अनुसार इन वाहनों के चालक वाहनो में चेकिंग के दोरान कोई वेध रवाना प्रपत्र,कागज नहीं पाए गए जिन्हें चोकी इंचार्ज फेरपुर की सुपर्दगी में दिया गया। इसके अतिरिक्त तहसील लक्सर में अवैध खनन, परिवहन की कार्यवाही अमल में लाते हुए 03 डम्पर वाहनो को सीज किया गया है।