Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 3:15 pm IST


सावधान ! प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना


उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, लेकिन लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. हरिद्वार में कोई भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतता नजर नहीं आ रहा है. हरकी पैड़ी पर इन दिनों लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना तो दूर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना की लहर आने से इनकार नहीं किया जा सकता है.गौर हो कि पिछली बार जब कोरोना की भयानक लहर आई थी तो इसके तेजी से फैलने का जिम्मेदार हरिद्वार कुंभ मेले को ठहराया गया था. क्योंकि, उस दौरान लाखों की संख्या में भीड़ जुटी थी. इतना ही नहीं कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी फर्जीवाड़ा सामने आया था. अब एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. इधर, हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भीड़ लग रही है. गंगा स्नान करने आए लोगों का कहना है कि सभी घाटों पर भीड़ काफी ज्यादा है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.