भारत आज खेल दिवस मना रहा है। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की आज 117वीं जयंती है। यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों और खिलाड़ियों को वीडियो द्वारा एक खास संदेश देकर शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही एथलीट्स से आगे भी शानदार प्रदर्शन जारी रखने को कहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी के नाम पर दिए जाने वाले खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया था। इसके बाद से ही देशभर में नेताओं के नाम पर रखे गए स्टेडियम, खेल कॉम्प्लेक्स और टूर्नामेंट के नाम बदलने की मांग उठने लगी। दरअसल, देश में ज्यादातर स्टेडियम नेताओं के नाम पर ही हैं।चौंकाने वाली बात यह है कि देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के तो एक भी बड़े स्टेडियम का नाम किसी क्रिकेटर के नाम पर नहीं है। देश में क्रिकेट से जुड़े कुल 52 स्टेडियम हैं, इनमें से अधिकतर के नाम नेताओं पर रखे गए हैं। इतना ही नहीं गायकों, अफसरों और ब्रिटिश राज के अधिकारियों तक पर स्टेडियम के नाम हैं, लेकिन किसी क्रिकेटर के नाम पर कोई बड़ा स्टेडियम नहीं है।