कर्ज से डूबे बैंकों को उबारने के लिए नई योजना लाएंगे. सरकारी बैंकों को 20 हजार करोड़ की आर्थिक मदद की जाएगी.
डूबे कर्जों की उगाही के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाई जाएगी. IDBI बैंक के निजीकरण का प्रस्ताव है. सरकार LIC का IPO लाएगी.
छोटी कंपनियों के मानक बदलेंगे. राज्यों की कंपनियों के विनिवेश के लिए सरकार फंड देगी.
गोल्ड एक्सचेंज बनेगा, SEBI इसका नियामक होगा.
किसानों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. MSP सिस्टम में बड़ा बदलाव करेंगे.