Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Feb 2022 3:51 pm IST

नेशनल

सुप्रीम कोर्ट ने फ्यूचर ग्रुप को जारी किया नोटिस


एफआरएल-रिलायंस विलय सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फ्यूचर ग्रुप को नोटिस जारी किया है । वहीं इस मध्यस्थता पर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली गई अमेरिकी ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट आगामी 23 फरवरी को सुनवाई करेगा। दरअसल अमेजन ने 2019 में 1500 करोड़ रुपये में फ्यूचर कूपन (फ्यूचर ग्रुप की होल्डिंग कंपनी) में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी।  जिस डील के तहत अमेजन को 3 से 10 साल के अंदर फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी खरीदने का भी अधिकार मिल गया था, लेकिन 2020 में फ्यूचर ग्रुप ने अपने रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स बिजनेस को रिलायंस रिटेल को 24,713 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा कर दी। इसी कड़ी में अमेजन की ओर से इस डील पर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद से यह विवाद खड़ा हो गया।