अल्मोड़ा-कोरोना संकटकाल में कृषि विभाग की मोबाइल एग्री क्लीनिक जिले के दूरदराज के क्षेत्रों के काश्तकारों को वरदान साबित हो रही है। इस वाहन के माध्यम जिले के विभिन्न विकास खंडों में स्थापित 95 न्याय पंचायत क्षेत्रों के काश्तकारों को उनके घर के समीप ही खरीफ की फसल के बीज, उर्वरक व जरूरी कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।