ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में अहम रोल नाथन लायन का भी रहा जिन्होंने इस टेस्ट में 9 विकेट लिए। पहली पारी में लायन 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए। इस शानदार परफॉर्मेंस के चलते वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। लायन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 436 विकेट हो गए हैं और वह शेन वॉर्नर और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।नाथन लायन ने इसी के साथ भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस भारतीय पूर्व दिग्गज ने 131 मैचों में 434 विकेट चटकाए थे। मगर नाथन लायन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए कपिल देव को टॉप 10 से भी बाहर कर दिया है।