Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 12 Dec 2021 9:30 am IST


भूमानंद के छात्रों ने अस्थि कलश पर की पुष्प वर्षा


हरिद्वार। श्री स्वामी भूमानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग, श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट  एव श्री स्वामी भूमानन्द हॉस्पिटल हरिद्वार की और से भारत के अमर शहीद परमवीर सीडीएस विपिन रावत एव उनकी धर्म पत्नी की अस्थिया हरिद्वार गंगा जी मे विसर्जन हेतु आने पर कॉलेज के छात्र ध्छात्राओ व पैरामेडिकल छात्र ध्छात्राओ एव सभी अस्पताल के अधिकारियों ने अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग 58 पर खड़े होकर अस्थियों का काफिला आने पर पुष्पवर्षा की और भारत के शहीद अमर रहे,शहीद भारत की शान है भारत माता की आन है के उद्घोष के साथ श्रधांजलि अर्पित की।।