बदरीनाथ धाम को बैकुंठ धाम भी कहा जाता है, जहां श्रीहरी निवास करते हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. वहीं बदरीनाथ धाम से मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. रक्षाबंधन पर्व पर बदरीनाथ धाम को गेंदे के फूलों और खूबसूरत लाइटों से सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना रहा.इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल को रक्षा सूत्र चढ़ाए. बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को नर-नारायण सेवा समिति कैथल हरियाणा द्वारा बदरीनाथ मंदिर को सात क्विंटल फूलों से सजाया गया है.