रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अरुण हत्याकांड का खुलासा करते हुए अरुण के ही दोस्त हत्या आरोपी शक्ति को गिरफ्तार किया है. हत्या आरोपी शक्ति नशे के लिए अरुण की बाइक और फोन को गिरवी रखने का दबाव बना रहा था. अरुण के विरोध करने पर गुस्से में आकर शक्ति ने बेसबॉल के बैट और हॉकी से अरुण के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी की निशानदेही पर थाना पुलिस ने मृतक अरुण की बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.आरोपी शक्ति ने बताया कि 25 सितंबर को पांच दोस्त जंगल में पार्टी करने गए थे. इसके बाद तीन दोस्त घर चले गए और आखिरी में अरुण और शक्ति ही बचे. इस दौरान आरोपी शक्ति ने अरुण से रुपयों की डिमांड की. अरुण ने रुपये देने से साफ इनकार किया तो शक्ति ने बाइक और फोन को गिरवी रखने की बात कही. लेकिन जब अरुण ने ऐसा करने से भी इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर शक्ति ने अरुण के सिर पर हॉकी और बेसबॉल के डंडे से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अरुण की बाइक और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.