घनसाली बालगंगा तहसील के सेवा निवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह को प्रदेश कैबिनेट में शामिल करने की मांग की है। घनसाली के बेलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल, सचिव उम्मेद सिंह चौहान तथा केदार सिंह रौतेला ने कहा कि घनसाली विधानसभा सीट तीन बार से लगातार अनुसूचित जाति की सुरक्षित सीट है। तीनों बार घनसाली की जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर प्रदेश की विधानसभा में भेजा है, लेकिन अभी तक घनसाली को प्रदेश कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में घनसाली के लोगों को विधायक शक्तिलाल शाह को जगह मिलने की उम्मीद है। उन्होंने भाजपा आलाकमान से अनुसूचित जाति कोटे से पूर्व दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुई सीट पर घनसाली के विधायक को जगह देने की मांग की है।