बागेश्वर: खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए युवा स्पोर्ट्स सोयायटी ने नाइन ए साइड ओपन फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की है। पांचवें दिन के मुकबाले में बीएफसी और बागनाथ रायल्स के मध्य मैच खेला गया। इसमें बीएफसी ने 8-0 शून्य से मैच जीता।नुमाइशखेत मैदान में आयोजित ओपन फुटबाल प्रतियोगिता के पांचवें मैच का शुभारंभ एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला ने किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि खेलों के जरिए भी वह करियर बना सकते हैं। खेलों में अनुशासन जरूरी है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है। मैच के निर्णायक शिवम साह, अभय मेहता, दीपक गढ़िया, मैच आफिशियल विजय रावत, जय कार्की, तनिष्क भंडारी थे।