DevBhoomi Insider Desk • Tue, 1 Mar 2022 3:54 pm IST
वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
तहसील घाट के अंतर्गत घूनी गांव के पास चार फरवरी को हुई वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें की चार फरवरी को शाम सात बजे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसी कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेश पर उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि यदि दुर्घटना से संबंधित किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो तो वह मौखिक या लिखित रूप से सात दिन में उनके कार्यालय में दे सकते हैं।