Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jul 2021 5:50 pm IST


अब एक ही जगह मिल जाएगी पूरी बायोग्राफी, मिलेगी साइबर क्राइम में मदद, उत्तराखंड में लांच हुआ पेज



यदि आपको किसी के बारे में डिटेल में जानकारी लेनी है लेकिन  आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उनको ढूंढ कर परेशान हो गए हैं तो www.official.page आपकी मदद कर सकता है। ये ऐसा सोशल इंगज़मेंट प्लेटफार्म है जहाँ एक ही जगह पर सबके प्रोफाइल मिल जाएंगे।  उत्तराखंड के अनिल सिंह नेगी ने इसकी शुरूआत की है। मंगलवार को इस वेबसाइट की ऑफिशियल लॉन्चिंग की गई।
सोमवार को डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव रमिन्द्री मंद्रवाल ने इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की। इस मौके पर इन्होंने इसको कुछ खास पहल और समय की मांग बताया। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह नेगी, कृष्णा देवी, आरती साख़्या नेगी आदि उपस्थित थे।