रुद्रप्रयाग: सीटू से जुड़े मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, आरवीएनएल पैकेज संविदा श्रमिक संघ ने मजदूरों को पहचान पत्र व बीमा कार्ड जारी करने की मांग की है। मौके पर संघ की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए रवींद्र रावत को जिलाध्यक्ष व महिपाल सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही कंपनी पदाधिकारियों को 13 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से अकुशल, अर्धकुशल व अति कुशल के आधार पर मजदूरों की सूची जारी करने की मांग की है।