चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली आज बुधवार 17 मई को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर से कैलाश के लिए रवाना हो गई. श्रद्धालुओं और भारतीय सेना के बैंड बाजों की मधुर ध्वनि के बीच भगवान रुद्रनाथ अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास कैलाश को रवाना हुए. हिमालय के मखमली बुग्यालों के मध्य स्थित पंच केदार में शामिल भगवान रुद्रनाथ के कपाट 20 मई को ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे.इस दौरान हंस कल्चरल सेंटर ने तीन दिवसीय भंडारे का भी आयोजन किया. आभूषण और फूलों से सजी चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की उत्सव डोली पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ रवाना हुई. पहली बार स्थानीय लोगों की पहल पर सेना के बैंड की मधुर ध्वनि के बीच भगवान रुद्रनाथ की डोली की विदाई की गई.