Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 5:45 pm IST

वीडियो

GA Unisex SALON ने शुरू किया अपना सफर



राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड पर जेबी मार्बल्स के पास श्रीमती आरती जायसवाल द्वारा GA Unisex SALON की सेवायें प्रारंभ कर दी गई हैं ।
आरती जायसवाल ने क्लाउड 9 सलून से प्रशिक्षण लिया तथा 8 वर्षों तक अपनी सेवाएं भी दीं ।
आरती ने देहरादून शहर की प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट पूनम मैडम के साथ भी मेकअप आर्ट तथा ब्राइडल मेकअप में निपुणता हासिल की है ।
आरती स्वयं भी एक सफल मॉडल रह चुकी हैं । 
GA SALON में पूर्णत: प्रशिक्षित तथा कुशल स्टाफ की नियुक्ति की गई है, जोकि अपनी जिम्मेदारियों का वहन आरती जायसवाल के साथ मिलकर बखूबी कर रहे हैं ।