राजधानी देहरादून के जीएमएस रोड पर जेबी मार्बल्स के पास श्रीमती आरती जायसवाल द्वारा GA Unisex SALON की सेवायें प्रारंभ कर दी गई हैं ।
आरती जायसवाल ने क्लाउड 9 सलून से प्रशिक्षण लिया तथा 8 वर्षों तक अपनी सेवाएं भी दीं ।
आरती ने देहरादून शहर की प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट पूनम मैडम के साथ भी मेकअप आर्ट तथा ब्राइडल मेकअप में निपुणता हासिल की है ।
आरती स्वयं भी एक सफल मॉडल रह चुकी हैं ।
GA SALON में पूर्णत: प्रशिक्षित तथा कुशल स्टाफ की नियुक्ति की गई है, जोकि अपनी जिम्मेदारियों का वहन आरती जायसवाल के साथ मिलकर बखूबी कर रहे हैं ।