Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 11:58 am IST

नेशनल

सेहत के लिए हानिकारक है पाक और तालिबान की दोस्ती


पाकिस्तान की सेना, आईएसआई और राजनितक नेताओं ने कई मर्तबा तालिबान व आतंकियों से अपने दोस्ताने का खुलेआम इजहार और इकरार किया है, लेकिन अब ये रिश्ता पाकिस्तान की सेहत के लिए हानिकारक होता जा रहा है।अल अरबिया पोस्ट के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में आतंकवाद व सांप्रदायिक हिंसा बढ़ गई है। पाक सरकार ने तालिबान को अफगानिस्तान में सत्ता हथियाने के काबिल बनाया। भले ही आतंक के इस नापाक रिश्ते की खुमारी फिलहाल पाक के सिर से उतरती नहीं दिख रही है, लेकिन इसकी कीमत पाकिस्तान हर रोज चुका रहा है।