Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 4:18 pm IST


बारिश में बालों की देखभाल के लिए जानें घरेलू उपाय


बारिश का मौसम आते ही बालों में कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं। बाल टूटना, रुखापन और रूसी जैसी समस्याएं। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हम लाये हैं, कुछ घरेलू उपचार जिससें आप बारिश में बालों की देखभाल के इस तरीके से कर सकते हैं- 

1 बालों को पोषण देने के लिए  तेल ले और सर पर बालों की जड़ों तक अच्छी तरह से मालिश करें और मालिश के कुछ घंटो के बाद ही सर को धोए। इससे बारिश में बाल कम टूटेंगें।

2 बारिश के मौसम मे ह्यूमिडिटी के कारण नमी ट्रैप हो जाती है। इसलिए बालों की नमी को बरकरार रखने के लिए बरसात मे बालों को बांधकर रखना चाहिए। 

3 बारिश के मौसम में आपको बालों को नियमित रुप से शैंपू करना चाहिए। इससे बारिश के पानी और नमी के कारण अगर कुछ तत्व बालों मे रह जाते हैंए तो शैंपू से उनको आसानी से निकाला जा सकता है। 

4 बरसात के मौसम मे फ्रीज़ी बालों मे अधिक समस्या हो सकती है। मानसून मे जब भी आप बालों को धोएए उसके बाद कंडीशनर और सीरम ज़रुर करें। इससे बाल स्मूद  हो जाएंगे। 


5 आप बारिश मे भीग जाते हैं तो घर पहुँचने पर बालों को हल्के शैंपू से ज़रुर धोएं। और फिर बालों को सुखा लें। अगर आप बारिश के कारण हुए गीले बालों को बांधकर रखते हैं तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं।

6 इस मौसम मे बालों को झड़ने से रोकने के लिए बाहर का तला भुना खाना कम से कम खाकर घर का बना हेल्दी खाना ही खाना चाहिए।

7 बारिश के मौसम में आपके बालों में पोषण की कमी होती है। जिससे वह अधिक टूटने लगते हैं। स्टाइलिंग चीजों का उपयोग करते हैं