अगर आप भी दांतों की झनझनाहट से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर राहत पा सकते हैं। चलिए जानते हैं दांतों की समस्या से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे-
नमक का पानी- दांत दर्द या झनझनाहट होने पर नमक के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। रोजाना दो बार पानी में नमक घोल कर कुल्ला करें। ध्यान रखें कि पानी गर्म या गुनगुना हो। नमक एक नेचुरल एंटीसेप्टिक होता है, जो दर्द, सूजन आदि को कम करने में मदद करता है।
लहसुन- दांत की समस्या से राहत के लिए लहसुन का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए लहसुन को काटकर दांत के प्रभावित जगह पर लगा लें। लहसुन में पाया जाने वाला एलिसिन बैक्टीरिया को कम करने का काम करता है, जिससे दर्द में आराम मिलता है। आप चाहें तो लहसुन की एक कली में पानी की बूंदे और करीब आधा चम्मच नमक मिलाकर उसका पेस्ट भी दांत के प्रभावित एरिया पर लगा सकते हैं।
प्याज- प्याज कई बीमारियों का रामबाण इलाज है। प्याज में एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भरपूर मात्रा में मिलता है, जो दर्द में आराम दे सकता है। दांत की बीमारी से राहत पाने के लिए प्याज को टुकड़े में काट लें और दांतों में जहां झनझनाहट हो रही है, वहां पांच मिनट के लिए रख लें।