DevBhoomi Insider Desk • Sun, 5 Sep 2021 8:09 am IST
खेल
वालीबाल का फाइनल जीत हनोल टीम ने ली ट्राफी
महाशिव क्लब की ओर से जौनसार-बावर के प्रमुख पर्यटन स्थल हनोल में चल रहे वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान टीम ने हासिल किया। शनिवार को वालीबाल का फाइनल मुकाबला बावर खत के हनोल और देवघार खत के शेडिया गांव की टीम के बीच खेला गया। इसमें हनोल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। क्लब की ओर से विजेता टीम को 11 हजार नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।