Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Aug 2021 7:00 am IST


यातायात नियमों का कराएं पालन


रुद्रपुर : अधिकारी व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगवाएं, जिस वाहन में स्पीड गवर्नर न हो उस पर कार्रवाई करें। भार वाहन में सवारी बैठाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, ओवरलोडिग, तेज रफ्तार, रेड लाइट जंपिग, नशे में वाहन चलाने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। यह निर्देश डीएम रंजना़ राजगुरु ने शनिवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक वाहनों एवं अन्य वाहनों में पंजीयन/फिटनेस के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाना सुनिश्चित करें। खनन क्षेत्रों में चीनी मिलों के वाहन, सरिया, ढुलान वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों में खड़े वाहनों एवं सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों के साइकिलों में भी रिफ्लेक्टर लगाएं। दुर्घटनाओं में मृतक/घायल के परिजनों को दी जाने वाली राहत निधि को गंभीरता से लेते हुए तत्काल देना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग, एनएच व एनएचआइ को पैच वर्कों के माध्यम से सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य जल्द से किया जाए। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो।