पौड़ी: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में बच्चों के प्रवेश के लिए दिनांक 30 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लाकों से लगभग 2934 बच्चों के सम्मिलित होने की आंशका है। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट के लिए नियत तिथि पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा के संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, पर्यवेक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को सलेक्शन टेस्ट की तिथि के दिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग हेतु मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था कराए।