Read in App


• Sun, 2 May 2021 4:58 pm IST


फिलहाल कोविड से बचाव में उपयोग में आएंगी चारों 108 एंबुलेंस


चंपावत-चंपावत जिले को चार नई 108 एंबुलेंस मिल गई है। शनिवार को सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने कलक्ट्रेट परिसर में इन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुभारंभ किया। इन एंबुलेंसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक सेवाओं में समय पर एंबुलेंस मिल सकेगी।