- कैंट बोर्ड के सीईओ अभिषेक राठौर व डॉ. चेतन शर्मा ने किया ध्वजारोहण
देहरादून - टर्नर रोड़ स्थित वेलमेड हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़ी धूम - धाम से मनाई गई। कैंट बोर्ड के सीईओ अभिषेक राठौर व हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. चेतन शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ ने देशभक्ति गीत गाए, जिसे सुनकर कई लोग भावुक हो गए।
इस मौके पर अभिषेक राठौर ने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी फैली हुई थी, तब डॉक्टरों ने देश के लिए अपने जान की परवाह नहीं की और देशवासियों की रक्षा के लिए हरसंभव मदद की। उन्होंने कहा कि डॉ. चेतन शर्मा के नेतृव्य में जिस तरह वेलमेड हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने क्षेत्रवासियों को चिकित्सीय सेवा मुहैया कराई, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
इस मौके पर डॉ. चेतन शर्मा, हैल्थ केयर सोसाइटी के कॉर्डिनेटर श्री महेश पांडे, कर्नल सुरेश चंद त्यागी, कर्नल अमित वीर पांड्या, कैप्टन अशोक लिम्बू, श्री शाहीद अहमद, डॉ. ईशान शर्मा, डॉ. अजहर जावेद, डॉ. सौरभ शर्मा, श्री सुनील ककुरेती, श्री विशाल सेठी, श्रीमती सविता मेहता, श्रीमती पुष्पा रावत समेत अन्य कई क्षेत्रवासी व हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहे।