Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Sep 2021 10:00 am IST


केदारनाथ यात्रा के लिए डीएम ने किया नोडल अधिकारी नामित;


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने नोडल अधिकारी नामित किए हैं। नोडल अफसरों द्वारा यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा व सुव्यवस्थित यात्रा से संबंधित कार्रवाई करनी होगी। जिलाधिकारी ने केदारधाम मंदिर परिसर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, हर स्थल पर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी के मानदंडों आदि का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए। इसके लिए सर्विलांस कैमरों की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य के लिए चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड केदारनाथ (ऊखीमठ) के कार्याधिकारी को नोडल नामित किया है। जबकि धाम परिसर के बाहर तीर्थ यात्रियों व कर्मचारियों द्वारा ढके हुए डिब्बों में छोड़े गए फेस कवर, मास्क आदि का उचित सुरक्षित निस्तारण के लिए नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।