पिथौरागढ़। थल में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में मल्लाकोट के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मुवानी निवासी नरेश बहादुर को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। साथ ही पुलिस को मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली 50 लीटर लहन भी मिली। यहां कांस्टेबल रमेश शर्मा, हरीश वर्मा आदि मौजूद रहे।