उत्तरकाशी : भारतीय सेना व विस्वानाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत श्यामपुर चौक चिन्यालीसौड़ में पहली बार सेवा निवृत सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनहें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शुक्रवार को श्यामपुर चिन्यालीसौड़ में विश्वनाथ भूतपूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित शिविार का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्र सिंह रावत व विमला नौटियाल ने किया। इस मौके पर भारतीय सेना की डॉक्टर हिमांशी मलहोत्रा ने कहा कि सेवा निवृत सैनिकों व उनके परिवारों के घर-द्वार पर स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चिन्यालीसौर में मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप में करीब 60 अधिक मरीजों का चैकअप किया गया और उन्हे निशुल्क दवाई वितरित की गई।