स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून में कई कार्य किए जा रहे हैं। अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड आम जनता की सुविधा के लिए एक विशेष सिटीजन पोर्टल और सिटीजन मोबाइल ऐप भी तैयार कर रहा है। जिसके माध्यम से आने वाले समय में देहरादून की आम जनता घर बैठे ही अपने कई कार्य कर सकेगी। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में सिटीजन पोर्टल, ई-गवर्नमेंट सर्विसज, स्मार्ट स्कूल, ई-चालान सर्विसेज जैसी अन्य ऑनलाइन सेवाओं को भी शामिल किया गया है।