प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात के चक्रवात टाक्टे से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे। यहां इस तूफान के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री दिल्ली से सीधे भावनगर जाएंगे, इसके बाद अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिले का हवाई निरीक्षण करेंगे। यहां के बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद जाएंगे और वहां राज्य मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा वरिष्ठ सचिव स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चक्रवाती तूफान टाक्टे से हुए नुकसान का आकलन करेंगे। गुजरात CMO ने इस बात की जानकारी मंगलवार को ट्वीट के जरिए दी।