लंबे इंतजार के बाद चारधाम यात्रा भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन सख्त नियम कई यात्रियों को बदरीनाथ के निकट पहुंचने के बावजूद धाम में पहुंचने से रोक रहे हैं। इसके चलते हर दिन कई यात्रियों को पांडुकेश्वर से लौटना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा के लिए कोविड गाइडलाइन के तहत कोविड नेगिटिव रिपोर्ट या कोविड के दोनों टीके लगे होना जरूरी है। साथ ही उनको देवस्थानम बोर्ड की ओर से जारी ई पास भी जरूरी है, जिसके पास यह सब होगा वही बदरीनाथ धाम पहुंच सकता है। धाम में एक दिन में निश्चित संख्या में ही यात्री जा सकते हैं। ऐसे में कई श्रद्धालु बिना ई-पास के पहुंच रहे हैं, जिन्हें पांडुकेश्वर से ही लौटा दिया जा रहा है। बदरीनाथ धाम के व्यवसायी राहुल मेहता, रामनारायण भंडारी, अतुल शर्मा आदि का कहना है कि सीमित संख्या में यात्रियों के आने से व्यवसाय में तेजी नहीं आ रही है।