Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Jan 2022 6:21 pm IST

जन-समस्या

राजकीय महाविद्यालय मुवानी में नमामि गंगे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


राजकीय महाविद्यालय मुवानी में उत्तराखंड जल संस्थान डीडीहाट द्वारा आजादी के अम्रत महोत्सव और नामामि गंगे जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एक जनवरी से आयोजित कार्यक्रम का समापन छः जनवरी को जल संवर्धन, स्वच्छता, गंगा और सहायक नदियों की स्वच्छता विषय पर भाषण, निबंध लेखन, पेंटिंग, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के साथ किया गया।निबंध प्रतियोगिता में शशिकला भाषण प्रतियोगिता में नेहा जोशी,स्लोगन प्रतियोगिता में रोहित सोनार,पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल ने पहला स्थान प्राप्त किया।इससे से कार्यक्रम का शुभारंभ पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया।

इस अवसर पर चुफाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जनजन तक स्वच्छ और निर्मल गंगा की मुहिम को पहुंचा रही गई।इस अव्सर पर ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल,अधिशाषी अभियन्ता अवधेश कुमार, जन प्रतिनिधि महिमन कन्याल, नोडल अधिकारी राजेन्द्र मेहता, प्राचार्य आशीष कुमार गुप्ता, प्रोफेसर सुधीर, राजकुमार, ग्राम प्रधान मुवानी गोदावरी बम, प्रतीक चन्याल, गजेन्द्र मुनोला, राजेन्द्र पांगती, रमेश बम, दीपक कार्की आदि उपस्थित रहे।