Read in App


• Sat, 1 Jun 2024 12:04 pm IST


अल्मोड़ा में बंदर ने उड़ाई पुलिस की नींद, पैसों से भरा बैग लेकर रफ्फू चक्कर हुआ


अल्मोड़ा। नगर में बंदर ने पुलिस की नींद उड़ा डाली। बंदर 20 हजार रुपये से भरा बैग उठा ले गया और इसे खोजने में पुलिस के पसीने छूट गए। बंदर और बैग की तलाश में पुलिस जवान जंगलों की खाक छानता रहा। दो घंटे बाद उसे बैग खोजने में कामयाबी मिली।
शुक्रवार को श्रद्धालु नितिन पंत कंधे पर बैग लटकाकर दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में एक बंदर उन पर झपटकर उनका बैग ले उड़ा, इसमें 20 हजार रुपये रखे थे। उन्होंने घटना की सूचना यातायात पुलिस के जवान आसिफ हुसैन को दी। जवान स्थानीय युवकों के साथ बैग और बंदर की तलाश में जंगल की खाक छानता रहा। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में बैग सुरक्षित मिला।