Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Sep 2022 11:00 pm IST


सड़क किनारे टकराई कार, पांच यात्री घायल


बदरीनाथ हाईवे के जवाड़ी बाईपास के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गई। कार में सवार पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जबकि एक यात्री के सिर पर चोट लगने से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर श्रीनगर की ओर से आ रही एक कार अचानक जवाड़ी बाईपास पर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गई। जिसमें सवार दिल्ली के पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।