Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 7 Dec 2022 12:18 pm IST


हरिद्वार में ढाबे में गैस सिलिंडर फटने से मची अफरा-तफरी, चार घायल


हरिद्वार : हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ढाबे के पीछे कमरे में गैस सिलिंडर लीक होने के बाद आग लगने से सिलिंडर फट गया। जिससे चार ढाबा कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। घटना मंगलवार की मध्यरात्रि की है। गैस प्लांट चौकी से आगे बैरियर नंबर छह के पास, निकट प्रमिला गेस्ट हाउस गढ़वाली ढाबा के कर्मचारी ढाबे के पीछे ही अपने कमरे में सो रहे थे। पास में कुछ गैस सिलिंडर भी रखे हुए थे। इसी बीच गैस सिलिंडर लीक हो गया।ढाबा कर्मियों में से किसी ने बीड़ी जलाई, जिससे एक सिलिंडर ने आग पकड़ ली। सिलिंडर फटने से चार लोग घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि सिलिंडर फटने से चार ढाबा कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनकी हालत ठीक है।