चम्पावत: पाटी के देवीधुरा में बीते दिनों टेलर की संदिग्ध मौत के मामले में भाजपा अनूसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष मदन कुमार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने एसडीएम को पत्र सौंप दोषियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम को पत्र देते हुए मदन कुमार ने कहा कि बीते 28 नवंबर को पाटी के देवीधुरा निवासी रमेश राम अपने ही गांव में सवर्ण की शादी में शरीक होने गए थे। इस दौरान खान पान को लेकर सवर्ण जाति के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मदन कुमार ने कहा कि इस तरह जातिगत भेदभाव करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए ताकि आगे से ऐसा मामला सामने ना आए। उन्होंने मजिस्ट्रेटी जांच करने के बाद दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है। अन्यथा उन्होंने उग्र आंदोलन को चेताया है।