Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Jan 2023 12:21 pm IST

ब्रेकिंग

नेपाल में बड़ा हादसा: 72 लोगों के साथ प्लेन क्रैश, राहत-बचाव कार्य जारी


नई दिल्‍ली: नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। इस हादसे का शिकार हुए यति एयरलाइंस के प्लेन एटीआर-72 में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, इसमें अब तक 30 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। वहीं, नेपाल लाइव टुडे ने अब तक 15 मौतों का दावा किया है। हालांकि, सरकार और एयरलाइंस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अभी तक हादसे की जो तस्वीरें और फुटेज सामने आ रही हैं, उसमें यह हादसा बेहद भयानक नजर आ रहा है। बचाव और राहत में जुटे लोगों के अनुसार, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई।


पोखरा में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब सामने आई।