हरिद्वार के ज्वालापुर के बकरा मार्किट स्थित बर्फखाने में सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव की सूचना से बर्फखाने में हड़कंप मच गया। ज्वालापुर पुलिस के साथ ही अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची। बारिश होने के चलते गैस क्षेत्र में नहीं फैल सकी। जिससे बड़ा हादसा होते बच गया। गैस रिसाव की सूचना पर जिला अस्पताल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया।