Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Oct 2021 3:44 pm IST

वीडियो

इसराइल में मिली 900 साल पुरानी तलवार



ऐतिहासिक चीजें किसी खजाने से कम नहीं होती कभी-कभी ऐतिहासिक चीजें आपके हाथों में तिजोरी की चाबी दे देती है । ऐसी एक ऐतिहासिक चीज इसराइल के एक शख्स को समुद्र से मिली है । जी हां इसराइल के एक गोताखोर को समुद्र से सदियों पुरानी तलवार मिली है । बताया जा रहा है कि यह तलवार धर्म युद्ध के दौरान लड़ने वाले किसी सैनिक की है ।