पौड़ी: सोमवार की शाम तेज आंधी-तूफान के कारण चिपलघाट बिजली घर से सप्लाई मंगलवार को शाम तक भी सुचारू नहीं हो सकी। तारों पर पेड़ गिरने के कारण सोमवार रात से ही इस क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई थी। मंगलवार को पूरे दिन लाइन पर काम होता रहा। वहीं बीते तीन दिनों से डांडानाराजा पंपिंग पेयजल योजना की बिजली लाइन मंगलवार को ठीक कर ली गई। इस बीच डाडानागराजा मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में पेयजल को लेकर परेशानी रही।यहां भी घंडियाल नैथाना के पास 33 केवी की लाइन टूट गई थी। सोमवार शाम को तेज आंधी और तूफान के कारण चिपलघाट क्षेत्र में बिजली की तारों पर भारी पेड गिर गए थे। जिसके कारण कई जगहों पर तारे टूटकर गिर गई। रात से ही चिपलघाट बिजली घर से जुडे़ गांवों की सप्लाई भी बाधित हो गई थी, जो मंगलवार शाम तक भी सुचारू नहीं हो सकी।