उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा में घुस रहे बदमाशों के साथ पुलिस की भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोली गांव के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए और अन्य बदमाश फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए कांबिंग जारी है. वहीं घायल दोनों बदमाशों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.