Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Dec 2024 12:06 pm IST


झांसा देकर महिला के साथ किया शोषण, आरोपी उधम सिंह नगर से गिरफ्तार


पिथौरागढ़: महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 55 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पुलिस के अनुसार गंगोलीहाट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 3 दिसंबर को पुलिस ने तहरीर देते हुए बताया कि रोहित कुमार निवासी शिवलालपुर अमर झण्डा, काशीपुर, उधम सिंह नगर ने पीड़िता से शादी झांसा देकर काफी दिनों से यौन शोषण कर रहा है. शादी के लिए पीड़िता के कहने पर अभियुक्त ने मना कर दिया. अब पीड़िता की निजी फोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी की धमकी दे रहा है. महिला ने बताया युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. जिसके बाद युवक गंगोलीहाट पहुंचकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. आरोपी वीडियो फोटो बनाकर काफी दिनों से उसका शरीर शोषण कर रहा है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी को उधम सिंह नगर काशीपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है.