अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण जारी है। सोमवार को जिले में 1036 वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमारों को कोरोना टीके की पहली डोज लगाई गई। वहीं 59 स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्मिकों को दूसरी डोज का टीका लगा। सोमवार को बाड़ेछीना में 25, द्वाराहाट में 106, ताकुला में 88, देघाट में 172, जिला अस्पताल में 106, बेस अस्पताल में 37, रानीखेत अस्पताल में 69, लमगड़ा में 40, सल्ट में 33, ताड़ीखेत में 46, भिकियासैंण में 78, हवालबाग में 29, धौलादेवी 78 और सोमेश्वर में 129 लोगों का टीकाकरण हुआ। मंगलवार को हवालबाग, द्वाराहाट, चौखुटिया, देघाट, जिला अस्पताल, बेस अस्पताल, सिविल अस्पताल रानीखेत, भिकियासैंण, सल्ट, ताड़ीखेत, धौलादेवी, लमगड़ा, स्याल्दे, ताकुला, सोमेश्वर, बाड़ेछीना और धौलादेवी में टीकाकरण किया जाएगा।